जयपुर से कृषि जांच दल पहुंचा श्रीडूंगरगढ़ मंडी। खाद, बीज, यूरिया, बीज, कीटनाशक दवाईयों के लिए जा रहे सेम्पल
समाचार गढ़, 3 अक्टूबर 2025, श्रीडूंगरगढ़। जयपुर से आई एक कृषि जांच दल ने श्रीडूंगरगढ़ कृषि उपज मंडी परिसर में एग्री क्लीनिक सहकारी समिति लि. में छापेमारी की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस दौरान नकली खाद, बीज और यूरिया की तलाश की जा रही है। कार्रवाई में मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के ओएसडी एवं जोइंट डायरेक्टर के.के. मंगल, सहायक निदेशक रघुवर दयाल, कृषि अधिकारी महेंद्र विश्नोई, गिरीराज चारण, मेघराज बंजारा और सहायक निदेशक मुकेश गहलोत सहित अन्य अधिकारी शामिल हैं। छापेमारी अभी जारी है और अधिकारियों ने कहा कि कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।










