
समाचार गढ़, 12 मार्च, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के बिग्गाबास निवासी श्रीकिशन सुथार ने अपनी ईमानदारी से समाज को एक नेक संदेश दिया है। उन्होंने मंगलवार को जैसलसर निवासी रामकिशन नाई को उनके तिपहिया वाहन की खोई हुई स्टेपनी उन्हें सौंपकर मानवता और सच्चाई की मिसाल कायम की। सुथार ने बताया कि लगभग 15 दिन पूर्व उन्हें रास्ते में एक तिपहिया वाहन की स्टेपनी लावारिस हालत में मिली थी। उन्होंने न सिर्फ इसकी सूचना स्थानीय पुलिस थाने में दी, बल्कि इसकी जानकारी स्थानीय न्यूज पोर्टल पर भी साझा की, ताकि असली मालिक तक खबर पहुँच सके।
जानकारी मिलने के बाद रामकिशन नाई ने सुथार से संपर्क कर स्टेपनी की पहचान की। इसके बाद सुथार ने बिना किसी लालच के सहर्ष वह स्टेपनी उन्हें सौंप दी। ईमानदारी से प्रभावित होकर रामकिशन ने सुथार का आभार जताया और उनके इस सराहनीय कार्य की सराहना की।