समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। नगरपालिका में कनिष्ठ लेखाकार को विभिन्न शिकायतों के चलते एपीओ कर दिया गया है। पालिका के अधिशासी अधिकारी और पालिकाध्यक्ष ने बताया कि रविशंकर जोगी द्वारा कार्यालय में पद दुरुपयोग, मनमर्जी, हठधर्मिता अपनाई जा रही है। साथ ही इसके द्वारा वेतन, डीजल एवं अन्य आवश्यक बिलों को रोका जाता है जिससे पालिका की छवि धूमिल होती है। इसके साथ ही पालिका ने स्वीकार किया कि 4 मई से शुरू हुए कैंप में किसी भी प्रकरण में मौका रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की गई जिससे पट्टा वितरण में कठिनाई आ रही है। पालिका ने सख्ती दिखाते हुए कहा कि अनुशासनहीनता पालिका में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आदेशों की अवहेलना करने वाले कार्मिकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी रहेगी।
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य मंगलवार को आएंगी बीकानेर
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024 बीकानेर, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती डॉ. अर्चना मजूमदार मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट से प्रस्थान कर सायं 4:30 बजे बीकानेर पहुंचेंगी।श्रीमती डॉ अर्चना मजूमदार…