समाचार गढ़, 22 मई श्रीडूंगरगढ़। कचरा डालने की बात को लेकर पड़ोसियों में कहासुनी के बाद गालियां निकालने और मारपीट का मामला सामने आया है और इस संबध में मुकदमा भी दर्ज हुआ हैं। कस्बे के राजकुमार पुत्र माणकचंद बोहरा निवासी कालूबास ने थाने में उपस्थित होकर पुलिस को बताया कि 21मई को सुबह 8.00 बजे मैं अपने घर के बरामदे में खड़ा था और मेरे घर के पास पड़ौसी जगदीश स्वामी की पत्नी ने मेरे घर के सामने कचरा डाल दिया। जब मैंने कचरा डालने से मना किया तो उसने गालियां निकाली। उसके बाद उसने पति जगदीश दास, अपने बेटे लालदास को बुला लिया और बाप बेटे ने मेरे घर में घुस कर मारपीट की। लालदास ने मेरे गले का सोने फुलड़ा तोड़ लिया। उसके बाद जगदीश का बेटा विकी हाथ में लोहे का सरिया लेकर मेरे घर में आया और जान से मारने के उद्देश्य से आवेश में आकर मेरे सर पर वार किया। मैं जैसे तैसे बचकर घर में घुसा तो जगदीश, लालदास, विकी व जगदीश की पत्नी एकराय होकर घर के मेन गेट के आगे बैठ गए और मारने की एलानिया धमकी दी। इसके बाद मेरे पिता व भाई ने आकर उन्हें समझाया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में परीक्षा में डमी छात्रा पकड़ी गई, पुलिस ने दर्ज किया मामला
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में आज वर्धमान खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा आयोजित कंप्यूटर परीक्षा में डमी परीक्षार्थी के तौर पर एक युवती को परीक्षा देते हुए पकड़ा…