समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कालू बास स्थित बालाजी नगर के सामने गली में एक मकान पर सोमवार रात तेज अंधड़ के साथ हुई तेज बिजली गर्जना व बरसात में एक मकान पर आकाशीय बिजली जोरदार धमाके के साथ गिरी। इस दौरान घर में पूरा परिवार मौजूद था। लेकिन परिवार के सदस्यों का मानना है कि घर के छत पर लगी बालाजी की ध्वजा ने उनके परिवार को बचा लिया। मकान मालिक प्रकाश पुत्र पूनमचंद तरड़ ने बताया कि सोमवार को अचानक तेज गर्जना के साथ उनके घर की छत पर विस्पोट हुआ। उस विस्पोट की तेज रौशनी से पूरा घर समा गया। घर में बिजली छत पर लगी ध्वजा पर गिरी। जिससे पास में ही लगे बिजली के केबल से घर की बिजली फिटिंग में उतर गई। जिससे कई घरेलू उपकरण कूलर पंखे, बिजली के सीएफएल जल गए। बिजली गिरने से आस पास के घरों में भी नुकसान हुआ है।
बिजली विभाग ने 24 घण्टे बीतने के बाद भी नहीं ली सुध..
पीड़ित परिवार ने बताया कि खम्भे से मीटर तक केबल जलने से पूरे घर की बिजली फिटिंग जल गई। बिजली व्यवस्था सुचारू करने के लिए बिजली विभाग की टोल फ्री सेवा पर भी शिकायत दर्ज करवाई। लेकिन शाम तक बिजली व्यवस्था सुचारू नहीं हो पाई। आस पास के लोगों ने बताया कि विद्युत केबल जो खम्भे से अलग हो चुकी है। उसमें अभी तक करंट आ रहा है।