समाचार गढ़। पिछले कई दिनों से श्रीडूंगरगढ़ पुलिस द्वारा दुर्घटना पर लगाम कसने के उद्देश्य के साथ थाने के आगे से गुजरने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है। पुलिस द्वारा दुपहिया व चौपहिया वाहनों को रोका जा रहा है और सीटबेल्ट व हेलमेट नहीं पहने लोगों के चालान काटे जा रहे हैं। वहीं उनको आगे से सीटबेल्ट व हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाने की हिदायत दी जा रही है। हेड कॉन्स्टेबल हरिराम ने बताया कि थानाधिकारी अशोक बिश्नोई के दिशा निर्देशन में दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की हिदायत देने के साथ जीवन को सुरक्षित रखने की सीख दी जा रही है।
नेहरू पार्क में आयोजित भागवत कथा का विश्राम, भागवत समझावै- गृहस्थ में कियां रैवणो चाइजै- संत शिवेन्द्रजी
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास में स्व. श्री मोहनलाल सोनी (माहेश्वरी) के संतति द्वारा नेहरूपार्क में आयोज्य श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम समारोह- पूर्वक हुआ। भागवतजी को गाजे –…