समाचारगढ़ श्रीडूंगरगढ़ 3 सितम्बर 2024 श्री पूनरासर परायण समिति, श्रीडूंगरगढ़ के तत्वावधान में श्री पूनरासर धाम में भादवा के मेले पर 59वें वर्ष में अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि 7 सितंबर को सायं श्रीडूंगरगढ़ से समिति के सदस्य और पदाधिकारी पूनरासर के लिए रवाना होंगे। शुभ मुहूर्त में 9 सितंबर को प्रातः गणेश पूजन के पश्चात अखण्ड रामायण पाठ का प्रारंभ होगा, जिसकी पूर्णाहुति 10 सितंबर को सायं 6:00 बजे होगी।
इस अवसर पर प्रसाद का वितरण भी किया जाएगा।समिति के सचिव रामचन्द्र आचार्य के अनुसार, श्रीडूंगरगढ़ और आसपास के क्षेत्र से आने वाले भक्तजन इस आयोजन में भाग लेकर रामायण पाठ का लाभ लेंगे। आयोजन की सफलता के लिए विभिन्न कार्यों के लिए एक कमेटी गठित की गई है। इसमें मनमोहन मारू, संदीप व्यास, पं. अरूण व्यास (भागवताचार्य), सोमनाथ, सिटू कल्ला, भंवर पुरोहित, प्रेम सागर राजा सांखी, राजु कलवाणी, लालजी जोशी, विनय किराडू, राजू देवी, शिवजी सेवग, गोपाल सेवग, अजय मारू और मुदित भोजक को शामिल किया गया है।समिति के संयोजक महेन्द्र चूरा ने श्रीडूंगरगढ़ के सभी मानस प्रेमियों से इस मेले में रामायण पाठ चौकी पर उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने का अनुरोध किया है, जिससे सभी भक्तजन पाठ का लाभ उठा सकें। राजकुमार व्यास ने भी कहा कि श्रीडूंगरगढ़ की सभी मानस समितियां इस आयोजन की सफलता में निरंतर सहयोग करती रही हैं।