समाचार गढ़, 3 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। भारती निकेतन महाविद्यालय की छात्रा व तृतीय वर्ष की एनसीसी कैडेट अंडर ऑफिसर दिशा तोलंबिया पुत्री राधेश्याम दर्जी निवासी कालूबास हाल ही में 15 जून से 26 जून तक गुंटूर अंधरप्रदेश में आयोजित हुए एक भारत श्रेष्ठ भारत कैंप कर लौटी। बता दें कि दिशा के साथ महाविद्यालय के दो अन्य कैडेट्स ने भी इस कैंप शिविर में भाग लिया अरविंद सिंह, गुड़िया नैन। एक साथ किसी भी नेशनल कैंप में एक साथ तीन चयनित होने वाले कैडेट्स इसी संस्था से है। ओम स्पोकन इंग्लिश क्लासेज ने दिशा तथा उनके एनसीसी Ano एवम जूडो कोच नितिन सिंह का फूल माला से स्वागत कर प्रशस्ति चिन्ह भेंट किए। दिशा ने अपनी यहां तक जर्नी के बारे में बताते हुए कहा की नेशनल कैंप में जाने का मौका किसी ही सौभाग्यशाली कैडेट को मिल पाता है। छात्र- छात्राओं ने बताया की इसका श्रेय मेरे गुरुजनों को देना चाहूंगी। ये सब मेरे माता पिता व परिवार के आशीर्वाद और सहयोग के कारण मुमकिन हो पाया है। दिशा को अंकिता जैन मैडम ने माला पहना कर तथा प्रशस्ति चिन्ह देकर सम्मानित किया।साथ ही उनके गुरु को ओमप्रकाश सोनी ने माला पहना कर तथा प्रशस्ति चिन्ह देकर सम्मानित किया।ओमप्रकाश सोनी का कहना है कि किसी भी शिष्य के सफल होने में उसके गुरु माता पिता का अहम योगदान रहा है। इनके सहयोग से कोई भी व्यक्ति अपनी ऊंचाइयों को छू सकता है।
करणी हेरिटेज के पास बाइक स्लिप, महिला घायल
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। करणी हेरिटेज के पास बाइक स्लिप होने से एक महिला चोटिल हो गई। बाइक पर युवक और महिला सवार थे।इस हादसे में परसनेउ निवासी…