श्रीडूंगरगढ़ की बेटियों को कृषि शिक्षा में नई उड़ान, अब यहीं मिलेगी JET और ICAR जैसी परीक्षाओं की तैयारी
भारती निकेतन स्कूल दे रहा छात्रवृत्ति के साथ फाउंडेशन कोर्स की सुविधा, अब नहीं जाना पड़ेगा बाहर
समाचार गढ़, 26 जून, श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र की कृषि छात्राओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अब 11वीं और 12वीं में कृषि विषय पढ़ने वाली छात्राएं श्रीडूंगरगढ़ में रहकर ही JET, ICAR (CUET) और BHU जैसी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगी। इसके लिए भारती निकेतन स्कूल ने न केवल आधी फीस में कोचिंग की सुविधा शुरू की है, बल्कि छात्रवृत्ति योजना के तहत योग्य छात्राओं को 30,000 रुपये तक की स्कॉलरशिप भी दी जा रही है।
पिछले तीन वर्षों में इस स्कूल के 12 से अधिक विद्यार्थियों का चयन 12वीं के साथ ही JET परीक्षा में हुआ है, जो इस कोचिंग के गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण का प्रमाण है। स्कूल के निदेशक ओमप्रकाश स्वामी ने बताया कि कृषि और साइंस विंग के अनुभवी अध्यापकों की देखरेख में 11वीं व 12वीं के साथ फाउंडेशन कोर्स चलाया जा रहा है, जिससे विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी तैयार किया जा रहा है।
क्षेत्र की पहली आधुनिक कृषि प्रयोगशाला
बीकानेर संभाग की आधुनिक कृषि प्रयोगशाला भी भारती निकेतन स्कूल में ही स्थापित की गई है, जहां विद्यार्थी दूध की शुद्धता जांच, मिट्टी एवं पानी के सैंपल की वैज्ञानिक जांच जैसे कार्य स्वयं करते हैं, जिससे उन्हें व्यवहारिक ज्ञान भी प्राप्त हो रहा है।
क्रैश कोर्स से भी मिली सफलता
डायरेक्टर स्वामी ने बताया कि स्कूल में 12वीं के बाद दो माह के विशेष क्रैश कोर्स के माध्यम से भी दर्जनों विद्यार्थियों का JET में चयन हुआ है। आज ये विद्यार्थी सरकारी कृषि महाविद्यालयों में अध्ययनरत हैं।
आज ही करें विजिट
जो विद्यार्थी 11वीं में कृषि विषय लेना चाहते हैं, वे आज ही भारती निकेतन स्कूल पहुंचकर एडमिशन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। यहां छात्राओं को उच्च स्तरीय तैयारी के साथ आधुनिक सुविधाएं भी मिल रही हैं।











