समाचार गढ, श्रीडूंगरगढ। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी भवानीशंकर व्यास का गत दिनों ईओ पद से मुक्त कर उनके मूल पद पर बीकानेर नगर निगम भेजा गया था। लेकिन आज उन्होंने फिर से श्रीडूंगरगढ़ में जॉइन कर लिया है। उन्होंने नगर निगम भेजने के आदेश पर न्यायालय द्वारा स्टे हासिल कर लिया है। जैसे ही ये खबर सोशल मीडिया के माध्यम से श्रीडूंगरगढ़ में फैलने लगी तो आमजन व राजनीतिक हल्कों में चर्चा का विषय बन रही है। व्यास के जॉइन करने पर पालिकाकर्मियों, ठेकेदारों व पार्षदों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया है।
नेहरू पार्क में कृष्ण-रुक्मिणी विवाह, भक्ति, वैराग्य और उल्लास से सराबोर हुआ श्रीडूंगरगढ़
समाचार गढ़, 21 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास के सोनी (माहेश्वरी) परिवार द्वारा नेहरू पार्क में आयोजित भागवत सप्ताह के छठे दिन श्रीकृष्ण एवं रुकमणि का विवाहोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया…