बड़ी खबर — अभिनेता एवं बीकानेर के पूर्व सांसद धर्मेंद्र का निधन
समाचार गढ़। बीकानेर से सांसद रह चुके और अपने बेजोड़ अभिनय से करोड़ों फैंस के दिलों में खास जगह बनाने वाले दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का आज सोमवार दोपहर निधन हो गया। 89 वर्षीय धर्मेंद्र ने दोपहर करीब 1 बजे मुंबई स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली।
सूत्रों के अनुसार, धर्मेंद्र को 10 नवंबर को ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था, जहां वे दो दिनों तक वेंटिलेटर सपोर्ट पर रहे। तबीयत में सुधार होने के बाद उन्हें 12 नवंबर को डिस्चार्ज कर दिया गया था।
गौरतलब है कि 11 नवंबर को भी सोशल मीडिया पर उनके निधन की अफवाह फैली थी, जिसे हेमा मालिनी और ईशा देओल ने सख्ती से खारिज किया था।
धर्मेंद्र ने बीकानेर से सांसद रहते हुए अपनी पहली और अंतिम राजनीतिक पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने राजनीति में वापसी नहीं की और पूरी तरह फिल्मों पर ध्यान केंद्रित किया।
अभिनेता के रूप में धर्मेंद्र हर उम्र के दर्शकों के चहेते रहे — बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर किसी के दिल में उनके लिए अलग जगह थी। उनकी एक्शन, रोमांस और संवाद अदायगी की अनोखी शैली ने उन्हें हिंदी सिनेमा के सबसे लोकप्रिय कलाकारों में शामिल किया।










