बीकानेर। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला को लगातार दसवीं बार टिकट देने से नाराज कांग्रेस नेता राजकुमार किराडू ने भाजपा ज्वाइन कर ली है। स्वयं को टिकट नहीं मिलने पर किराडू ने कहा था कि वो बीकानेर से कांग्रेस को हराकर भेजेंगे। गुरुवार शाम किराडू अपने समर्थकों के साथ भाजपा के संभागीय कार्यालय पहुंचे। जहां केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने किराडू का स्वागत किया। भाजपा का दुपट्टा किराडू को पहनाने के साथ ही प्राथमिक सदस्यता दिलाई। इस दौरान भाजपा के शहर अध्यक्ष विजय आचार्य भी उपस्थित रहे। सदस्यता ग्रहण करने के बाद किराडू ने कहा कि वो बीकानेर पश्चिम से भाजपा को जीत दिलाने के लिए पूरा प्रयास करेंगे। भाजपा प्रत्याशी जेठानन्द व्यास ने भी इस मौके पर किराडू का स्वागत किया।
पिछले विधानसभा चुनाव में भी राजकुमार किराडू नाराज थे। तब भी उन्होंने कांग्रेस से टिकट मांगा था लेकिन पार्टी ने तब भी डॉ. कल्ला को टिकट दिया। बाद में कल्ला ने ईदगाह बारी के पास स्थित एक भवन में उनसे मुलाकात करके नाराजगी दूर की। पिछले पांच साल डॉ. कल्ला के मंत्री काल में भी किराडू को ज्यादा महत्व नहीं मिला। पार्टी ने उन्हें विप्र बोर्ड सदस्य बनाया था। इस बार टिकट के लिए किराडू काफी दिनों तक जयपुर में डेरा डाले रहे। वो सचिन पायलट के भी संपर्क में थे। उनके कार्यक्रमों में भी शामिल हुए।