लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कारवाई हवाला के 57 लाख रुपए जब्त एक व्यक्ति डिटेन
समाचार गढ़ श्रीडूंगरगढ़/बीकानेर। लोकसभा चुनाव से पहले बीकानेर पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए हवाला के 57 लाख रुपए जब्त करते हुए एक व्यक्ति को डिटेन किया है। पुलिस के अनुसार हवाला की संदिग्ध राशि को जब्त किया गया है। पुलिस ने 30 वर्षीय युवक देवीलाल ब्राह्मण को गिरफ्तार किया है। जिसमे 57 लाख रुपए नगदी है। पुलिस द्वारा डिटेन किए गए व्यक्ति के मोबाइल फोन में हवाला का रिकार्ड मिला है। ऐसे में पुलिस ने आयकर विभाग को सूचना दी है।यह करवाई आईपीएस रमेश के निर्देशन में बीछवाल एसएचओ व उनकी टीम द्वारा की गई है।फिलहाल पुलिस डिटेन किए गए व्यक्ति से पूछताछ कर रही है।