लखासर-दुलचासर मार्ग पर बाइक दुर्घटना, बच्चे के गले पर तार से आई चोट
समाचार गढ़, 25 अक्टूबर 2025, श्रीडूंगरगढ़।
लखासर-दुलचासर मार्ग पर शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में बाइक पर सवार एक महिला व दो बच्चे नीचे गिर गए। जानकारी के अनुसार सड़क के बीच झटके के लिए लगाया गया तार बाइक सवार के गले से टकरा गया, जिससे पांच वर्षीय बालक मधुसूदन के गले पर गंभीर चोट आई।
सूचना मिलते ही आपणों गांव सेवा समिति की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। बाइक पर सवार युवक को भी चोटें आई हैं।
बताया जा रहा है कि बाइक पर युवक, एक महिला और दो बच्चे सवार थे।










