भाजपा नेताओं ने “परिवर्तन संकल्प यात्रा” की तैयारी के लिए किया गांव-गांव सम्पर्क, आमजन को दिया यात्रा में आने का न्यौता
समाचार-गढ़, 8 सितम्बर 2023। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव पुनदलसर, रिड़ी, धर्मास, नोसरिया/मिंगसरिया, धनेरू, बाड़ेला, बरजांगसर, केऊ, जाखासर, राणासर, कुंपालसर, सोनियासर बास सभी, राजेडु, बापेउ, कल्याणसर नया, पुराना, उपनी आदि गांवों में पूर्व जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत सहित पार्टी के वरिष्ठ नेतागण शामिल रहे। सारस्वत ने बताया की आगामी 10 सितंबर को भाजपा की “परिवर्तन संकल्प यात्रा” के विधानसभा श्रीडूंगरगढ़ पहुंचने पर हाई स्कूल के सामने,ताल मैदान श्रीडूंगरगढ़ में होने वाली “विशाल सभा” में कार्यकर्ताओं के साथ ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने के लिए जनसंपर्क कर ग्रामीणों से सहयोग का आह्वान किया। राज्य के कुशासन,बिजली,पानी से परेशान ग्रामीणों ने फूल समर्थन देते हुए ।
ग्रामवासियों ने सभी कार्यकर्ताओं एवं आमजन के साथ में श्रीडूंगरगढ़ में परिवर्तन संकल्प यात्रा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर यात्रा को सफल बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान सारस्वत के साथ पूर्व जिलाध्यक्ष रामगोपाल सुथार, पूर्व प्रधान छैलू सिंह शेखावत, पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़, पार्षद विनोद गिरी गोस्वामी, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि नारायण मोट, पूर्व पार्षद शिव तावणीयां, युवा मोर्चा आईदान पारीक, शिवभगवान सिंह तंवर आदि साथ रहे। सभी गांवो में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने घर घर सम्पर्क करके यात्रा में आने का संकल्प लिया।