समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। मौसम विभाग की संभावना के मद्देनजर आज प्री मानसून के बादलों की काली घटाओं ने श्री डूंगरगढ़ सहित क्षेत्र के कई गांवों में जमकर पानी बरसाते हुए भूमि पुत्रों के चेहरे पर खुशियां लौटा दी है। रविवार सुबह ही उत्तर दिशा से उमड़ घुमड़ कर आई काली घटाओं ने देखते देखते ही जमकर पानी बरसाते हुए कई गांवों को तरबतर कर दिया । झमाझम बारिश के कारण कई गांवों में गलियों घरों में पानी भर गया ।कई गांवों में एक घंटे तक जमकर पानी बरसा ।बरसात के बाद किसानों ने खेतो का रुख करते हुए बाजरे का बिजान शुरू कर दिया है साथ ही अच्छी बरसात से मूंगफली की फसल को जीवनदान मिल गया है। श्री डूंगरगढ़ में बारिश से सड़के जलमग्न हो गई ।निचले इलाकों में पानी भर जाने से आवाजावी में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा । श्री डूंगरगढ़ के अलावा क्षेत्र के कई गांवो पर इंद्रदेव खुश होने के कारण हळ बुवाई का काम किसानों ने शुरू कर दिया है।
सातलेरा से जी एस तावनिया के अनुसार – रविवार सुबह उत्तर दिशा से उमड़ी काली घटाओं ने जमकर पानी बरसाते हुए किसानों के चेहरों पर खुशियां लौटा दी है झमाझम बरसात के चलते भूमि पुत्र खुश नजर आ रहे हैं। प्री मानसून की पहली बरसात का किसानों ने स्वागत करते हुए खेतों में बाजरे का बिजान शुरू कर दिया है। यहां दस से बारह अंगुल बरसात होने से किसान खुश नजर आ रहे हैं तेज बरसात के चलते गांव की निचले इलाकों की गलियों में पानी भर जाने से आवागमन में ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ी ।
बिग्गा से बनवारी झवरिया के अनुसार – आज सुबह आसमान में छाए काले बादलों ने जमकर पानी बरसाया । जिसके चलते गलियों में पानी भर गया । गांव की सभी दिशाओं की रोही में करीब 10 अंगुल बारिश हुई है किसानों ने खेतों की ओर रुख कर लिया ।
धीरदेसर चोटियां से सांवरमल सहु के अनुसार आज बादलों ने जमकर पानी बरसाते हुए तरबतर कर दिया । यहां करीब दस से पंद्रह अंगुल बारिश हुई है बारिश के बाद किसान खेतों की ओर चल पड़े तथा बुवाई की तैयारी में जुट गए हैं।
नारसिसर से हेतराम सारस्वत के अनुसार आज इन्द्र देव खुश नजर आया और बादल जमकर बरसे यहां दस अंगुल बरसात के बाद किसान वर्ग बीजान करने में जुट गया है।
किसानों का मानना है कि सही समय पर बरसात होने से किसान बाजरे का बिजान कर सकेंगे । फिलहाल अभी किसान बाजरे का बिजान ही कर रहे हैं।