समाचार गढ़, 25 जून, श्रीडूंगरगढ़। उपखण्ड अधिकारी उमा मित्तल की अध्यक्षता में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की खण्ड स्तरीय मासिक बैठक का आयोजन सभागार उपजिला चिकित्सालय में किया गया। बैठक में जिला स्तर से जिला औषधि नोडल अधिकारी डॉ. नवल गुप्ता, जिला आशा समन्वयक रेणु बिस्सा, खण्ड स्तर से खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव सोनी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस. के. बिहानी, खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक राकेश थालौड़, बाबुलाल सारस्वत आदि उपस्थित रहे। बैठक में उपखण्ड अधिकारी उमा मित्तल ने मुख्यतः प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत क्षैत्र के लाभार्थियों की ई-केवाईसी करवाई जाकर आयुष्मान कार्ड वितरण किए जाने हेतु निर्देशित किया। जिसके लिए माईक्रोप्लान तैयार कर शीघ्रातिशीघ्र शत्-प्रतिशत् ई-केवाईसी करने व अब तक बने हुए आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों को वितरण करने के निर्देशत दिए। डॉ. नवल गुप्ता ने निःशुल्क दवा योजना के अंतर्गत चिकित्सा संस्थानों पर निःशुल्क दवा योजना के अंतर्गत समस्त प्रकार की दवाइयाँ पर्याप्त मात्रा में रखने व रोगियों को दी जाने वाली दवाइयों का शत्-प्रतिशत् इन्द्राज किए जाने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही डॉ. राजीव सोनी ने चिकित्सा सेवाओं के विशेष इण्डिकेटर में गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण की प्रगति रिपोर्ट ली और अधिकारी व कर्मचारियों को शत्-प्रतिशत् लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश दिए। राकेश थालौड़ व बाबुलाल सारस्वत ने आयोजित होने वाले पल्स पोलियो कार्यक्रम की कार्य योजना पर समीक्षा करते हुए खण्ड क्षेत्र में 0-5 वर्ष तक के समस्त बच्चों को पोलियो की दवा पिलाए जाने हेतु निर्देशित किया।
ऊर्जा मंत्री से मिले श्रीडूंगरगढ़ विधायक, दिया निमंत्रण
समाचार गढ़। बीकानेर, 28 दिसंबर। श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने शनिवार को जयपुर में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर मुलाकात की। उन्होंने श्रीडूंगरगढ़ के जाख़ासर गांव में नवनिर्मित 132 केवी जीएसएस…