शुरू हुआ रक्तदान, पहुंचे और किसी के लिए बने जीवनदायी, प्रतिभा सम्मान समारोह भी हुआ शुरू
समाचार-गढ़, 24 अक्टूबर 2023, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के हाई स्कूल रोड स्वर्णकार मंदिर के पास स्थित अमृत भवन में श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज द्वारा विशाल रक्तदान शिविर शुरू हो गया है और बड़ी युवा उत्साह के साथ रक्तदान करने पहुंच रहे है। अमृत भवन में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रक्तदान शिविर चलेगा। समाज अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी ने बताया कि इस दौरान कक्षा 10वीं व 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थी, स्नातक, स्नातकोत्तर व बीएड में 65 प्रतिशत से अधिक अंक लेने वाले विद्यार्थी, तथा सरकारी नौकरी में चयन पाने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा। 90 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले स्वर्णकार समाज के सभी बुजुर्गों का भी सम्मान किया जाएगा। मंदिर में रविश कठातला व सोनम कठातला द्वारा श्री सावित्री मानस चरित्र महामंगल पाठ भी शुरू हो गए है। पाठ में बड़ी संख्या में स्वर्णकार समाज सहित विभिन्न समाज के श्रद्धालु सम्मिलित हो रहे है। समाज के जितेन्द्र भामा, पवन गोयतान, अनिल जोड़ा ने युवाओं से रक्तदान करने की अपील की है। मंदिर प्रांगण में ही विशाल भंडारा रखा गया है। कार्यकर्ता सेवा में जुटे हुए है।
नेहरू पार्क में आयोजित भागवत कथा का विश्राम, भागवत समझावै- गृहस्थ में कियां रैवणो चाइजै- संत शिवेन्द्रजी
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास में स्व. श्री मोहनलाल सोनी (माहेश्वरी) के संतति द्वारा नेहरूपार्क में आयोज्य श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम समारोह- पूर्वक हुआ। भागवतजी को गाजे –…