अज्ञात व्यक्ति का शव मिला, पहचान के लिए पुलिस ने मांगी मदद
समाचार गढ़, 2 अगस्त 2025, नापासर। नेशनल हाईवे 11 पर रायसर के पास 1 अगस्त को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। नापासर थाने के एएसआई जगदीश प्रसाद ने बताया कि शव की अब तक पहचान नहीं हो सकी है और पुलिस मृतक के परिजनों की तलाश कर रही है।
मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष आंकी जा रही है। लंबाई लगभग 5 फीट 6 इंच है और शरीर मजबूत व हाटा-काटा है। उसके बाल व दाढ़ी काले हैं।
यदि किसी व्यक्ति को इस अज्ञात शव के संबंध में कोई जानकारी हो या मृतक की पहचान के बारे में कुछ पता हो, तो कृपया बीकानेर के नापासर पुलिस थाने में संपर्क करें।
थाना संपर्क नंबर – 0151-2762421










