भाजपा की तीसरी लिस्ट पर मंथन जारी, आज बैठक होने की संभावना
जयपुर। राजस्थान विधान सभा चुनाव के लिए भाजपा अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट पर गहन मंथन कर रही है। भाजपा की तीसरी लिस्ट पर विचार-विमर्श करने के लिए दिल्ली में बुधवार को एक बैठक होने की उम्मीद है। इस बैठक में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राजस्थान भाजपा कोर कमेटी के नेताओं की चर्चा होगी। पार्टी सूत्रों के अनुसार, राजस्थान भाजपा कोर कमेटी के नेताओं की यह बैठक पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर ही होने की संभावना है। हालांकि, इससे पहले राजस्थान के चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी के घर पर भी राजस्थान भाजपा के कुछ नेताओं की बैठक हो सकती है। राजस्थान विधान सभा चुनाव को लेकर भाजपा अपने उम्मीदवारों की दो सूची जारी कर चुकी है, जिसमें पार्टी अब तक कुल मिलाकर अपने 124 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है। प्रदेश की 200 सदस्यीय विधान सभा के लिए भाजपा को अभी 76 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का चयन करना बाकी है। बताया जा रहा है कि 25 अक्टूबर की कोर कमेटी की बैठक के बाद 26 या 27 अक्टूबर को भाजपा के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई जा सकती है जिसमें पार्टी उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगाएगी। सीएम अशोक गहलोत, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की सीट पर भी भाजपा प्रत्याशी की तलाश पूरी नहीं हो सकी। सरदारपुरा से अशोक गहलोत के सामने किसी बड़े चेहरे को उतारने की योजना है, पर सफलता नहीं मिली है। टोंक से पिछली बार सचिन पायलट के सामने यूनुस खान को टिकट दिया था, लेकिन यहां भी कोई प्रत्याशी तय नहीं हो सका।
कड़ाके की ठंड में भी डटे ग्रामीण, शराब ठेका बंद कराने का 111वें दिन संघर्ष जारी
समाचार गढ़, 21 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। धीरदेसर चोटियान गांव में शराब ठेके के खिलाफ ग्रामीणों का धरना 111वें दिन भी अनवरत जारी है। ठंड के प्रचंड प्रकोप के बावजूद गाँव…