समाचार गढ़, 28 अक्टुबर, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के गणपति प्लाजा, टीएम प्लाजा के सामने, घास मंडी रोड के पास स्थित श्री रिद्धि सिद्धि परिधान शोरूम (हमारी संस्कृति, हमारी पहचान) ने दीपावली के अवसर पर ग्राहकों के लिए नई वैरायटी के साथ विशेष स्टॉक प्रस्तुत किया है। शोरूम संचालक राजकुमार राजपुरोहित ने बताया कि त्योहारों पर प्रत्येक परिवार में महिलाओं के लिए नए वस्त्र खरीदने की परंपरा को निभाने के लिए इस बार क्षेत्रवासियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। शोरूम में सूरत, कोलकाता और बनारस की प्रसिद्ध ब्रांडेड साड़ियाँ, सूट, लहंगे, और राजपूती ड्रेस हर रेंज और हर वैरायटी में उपलब्ध हैं, जो ग्राहकों को त्योहारी रंग में रंगने का अवसर दे रही हैं। दीपावली के इस पावन पर्व पर नई डिज़ाइन और रंगों में सजी परिधानों की यह विशेष रेंज शोरूम में आने वाले हर ग्राहक को आकर्षित कर रही है, ताकि वे अपने प्रियजनों के साथ त्योहार की खुशी को और भी खास बना सकें। वही शोरूम संचालक राजकुमार ने बताया कि यहां विशेष खरीदारी पर चांदी से निर्मित राम दरबार का उपहार भी ऑफर के तहत दिया जा रहा है।
ऊंट गाड़ों को पहनाई गई 70 बेल्ट, वाहनों पर लगाया गया रेडियम
समाचार गढ़, 21 नवम्बर2024, श्रीडूंगरगढ़। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टीम के अभियान का दूसरा दिन भी सफलता के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान टीम ने ऊंट गाड़ों को 70 सुरक्षा…