समाचार-गढ़, 14 अगस्त, सूडसर। टेऊ ग्राम पंचायत में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी की ओर जाने वाली सड़क पर बने सीवरेज लाइन के चैंबर का ढक्कन टूटने के बाद बड़े हादसे को पैगाम दे रहा है । किंतु पंचायत प्रशासन द्वारा इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है । सड़क पर टूटे हुए सीवरेज लाइन के चैंबर के ढक्कन के ऊपर से छोटे बड़े वाहन गुजरते है । जिससे कभी भी इस टूटे ढक्कन में वाहन के टायर इसमें फंस कर हादसे का शिकार सकते हैं इसके अलावा रात के अंधेरे में बच्चों और बुजुर्गों का पैर फंसने का डर भी बना हुआ है । ग्रामीणों ने पंचायत प्रशासन से सीवरेज लाइन के चैम्बर के टूटे ढक्कन को बदलकर नया ढक्कन लगाने की मांग की है ।











