जेपीएस में शिक्षकों की बंपर भर्ती, कल होगा साक्षात्कार, अनुभवी अभ्यर्थियों को वरीयता
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 17 जून 2025 । श्रीडूंगरगढ़ का नाम ऊँचा रखने वाली व 10वीं बोर्ड परीक्षा में क्षेत्र में फर्स्ट रेंक वाली शैक्षिक संस्था जेपीएस (जयपुर पब्लिक स्कूल) अनुभवी व योग्य शिक्षकों की भर्ती करना चाह रही है। इस सम्बन्ध में कल, 18 जून 2025 को साक्षात्कार रखा गया है, इच्छुक अभ्यर्थी दोपहर 2 बजे तक पहुंचकर साक्षात्कार दे सकते हैं।
जेपीएस ने शैक्षिक गुणवत्ता पर जोर दिया हुआ है, जिसके तहत कक्षा 11वीं व 12वीं के लिए हिंदी, गणित, रसायन विज्ञानं, भौतिक शास्त्र, जीव विज्ञान, भूगोल, अंग्रेज़ी सहित PGT शिक्षकों की जरूरत है। साथ ही कक्षा 6वीं से 10वीं तक TGT शिक्षक (संस्कृत सहित), शरीरिक शिक्षक (PTI), कक्षा 3 से–5वीं तक सभी विषयों के साथ साथ पूर्व प्राथमिक अनुभाग (Pre-Primary) के लिए अनुभवी शिक्षिकाओं की भर्ती भी की जानी है।
योग्य अभ्यर्थियों ने सम्बन्धित विषय में स्नातक या स्नाताेकोत्तर किया होना चाहिए, साथ ही उनके पास B.Ed, M.A, M.S या D.El.Ed जैसा शैक्षिक प्रशिक्षण भी अनिवार्य है। अनुभवी अभ्यर्थियों को विशेष वरीयता दी जाएगी।
इच्छुक अभ्यर्थी अपना बायोडाटा (CV) ईमेल jpssridungargarh02@gmail.com पर भी भेज सकते हैं या अधिक जानकारी के लिए 7023301076 या 7023301077 पर संपर्क किया जा सकता है।
जेपीएस एक शैक्षिक संस्थान है जिसका लक्ष्य हर बच्चे का सर्वांगीण विकास करना है, अनुभवी शिक्षक इसका एक अभिन्न हिस्सा हैं!











