समाचार गढ़, 27 सितम्बर 2025, श्रीडूंगरगढ़। स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत शुक्रवार को पूनरासर गांव स्थित पीएचसी भवन में स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ। शिविर में 105 मरीजों की जांच की गई, जिनमें से एक मरीज को टीबी प्रोग्राम के अंतर्गत भामाशाह द्वारा पोषण किट उपलब्ध करवाई गई।
शिविर प्रभारी डॉ. मनीषा भादू और डॉ. पवन कुमार पारीक ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और समय पर चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराना है। उनका कहना था कि जब महिलाएं स्वस्थ रहेंगी तो वे पूरे परिवार को सशक्त बनाने में सक्षम होंगी।
शिविर में नर्सिंग स्टाफ सुनीता, राकेश कुमार, सरोज, कल्पना, विकास, पवन शर्मा और हरिशंकर ने अपनी सेवाएं दी। इस मौके पर भाजपा श्रीडूंगरगढ़ देहात मंडल महामंत्री जगदीश पारीक, छात्र नेता मांगीलाल गोदारा सहित गांव के कई मौजिज लोग मौजूद रहे।
इधर, अभियान के तहत आगामी 27 सितंबर को दुलचासर पीएचसी पर भी शिविर का आयोजन किया जाएगा।










