समाचार गढ़, 3 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे में मुख्य बाजार में एक युवक द्वारा महिला को गलत इशारे करने पर महिला ने थाने में उपस्थित होकर मामला दर्ज करवाया है। परिवादिया श्रीडूंगरगढ़ निवासी प्रतिष्ठा सिखवाल ने पुलिस को बताया कि दोपहर करीब 2.30 बजे जब वह मैन बाजार बॉम्बे मॉल के पास अपनी गाड़ी का इंतजार कर रही थी तभी आरोपी पवन कुमार स्वामी उसके साथ गलत इशारे करने लगा। उसी दौरान पुलिस के जवान को आरोपी ने देखा को वह वहां से भाग गया। मैंने ड्राईवर को फोन किया। परिवादिया ने उचित कार्रवाई की मांग करते हुए मामला दर्ज करवाया है। जांच सब इंस्पेक्टर इन्द्रलाल को सौंपी गई है।
नेहरू पार्क में कृष्ण-रुक्मिणी विवाह, भक्ति, वैराग्य और उल्लास से सराबोर हुआ श्रीडूंगरगढ़
समाचार गढ़, 21 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास के सोनी (माहेश्वरी) परिवार द्वारा नेहरू पार्क में आयोजित भागवत सप्ताह के छठे दिन श्रीकृष्ण एवं रुकमणि का विवाहोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया…