समाचार गढ़, 24 मई, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के सरदारशहर रोड झंवर बस स्टैंड के पास गुरुवार रात 8.30 बजे मेला देखकर अपने घर लौट रही प्रताप बस्ती की 32 वर्षीय महिला की बाइक की टक्कर से मौत के बाद पुलिस ने बाइक चालक व अन्य तीन जनों जनों को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने बाइक चालक-गजानन्द पुत्र ओमप्रकाश जाट निवासी रिड़ी, रामलाल पुत्र इमरताराम मेघवाल निवासी रिड़ी, मनसुखराम पुत्र किशनाराम सोमलसर नोखा हाल बाना रोही व अणताराम ब्राह्मण निवासी नोखा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चालक के अलावा अन्य तीनों युवकों को शांति भंग के आरोप में गिरफ़्तार किया है।
बता दें कि इस हादसे में महिला के साथ तीन बच्चे भी थे जिनमें से दो बच्चों को गंभीर चोट लगी थी जिनका बीकानेर ट्रॉमा सेंटर ईलाज चल रहा है। आज शुक्रवार को घटना को लेकर मृतिका के परिवार सहित सोनी समाज व अन्य लोग मोर्चरी के आगे धरना दे दिया और प्रदर्शन करने लगे उनकी मांग थी कि बाइक चालक व बाइक पर सवार अन्य युवकों की गिरफ्तारी की जाए अन्यथा शव को नहीं उठाया जाएगा। इसके बाद सीओ निकेत पारीक धरना स्थल पहुंचे और परिजनों और समाज के लोगों के साथ समझाइश की और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही। इसके बाद कुछ ही देर में पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया। जिसके बाद धरना समाप्त किया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।