समाचार गढ़, 11 जुलाई श्रीडूंगरगढ़। जमीन पर कब्जा करने और महिला के साथ गाली गलौच व दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला दर्ज। राजगढ़ निवासी महिला ने जय सिखवाल, दमंयती सिखवाल, प्रतिष्ठा सिखवाल व अन्य तीन-चार जनों के खिलाफ आरोप लगाते हुए जरीए इस्तगासे से मामला दर्ज करवाया है। महिला ने पुलिस को बताया की श्रीडूंगरगढ़ हाईवे पर ओमप्रकाश मोदी से जरिए इकरारनामा 14 मई को एक बीघा भूमि उसके बुआ के बेटे भाई ने खरीदी थीं। भूमि को देखने के लिए वह अपने देवर व भाई के साथ 13 जून को पहुंची तो उनकी जमीन पर आरोपी जबरन आ गए एवं गाली गलौच करते हुए जमीन पर कब्जा करने की धमकी देने लगे। आरोपियों ने उनके साथ धक्कामुक्की की एवं महिला को उठा कर पास की जमीन पर बने कमरे में ले गए और दुष्कर्म का प्रयास करते हुए कपड़े फाड़ दिए। महिला ने विरोध किया तो आरोपियों ने महिला के पीठ में चोटे मारी और हाथ पर काट खाया। यह घटना जून महिने की होने के कारण पुलिस ने पुरानी धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है एवं जांच थानाधिकारी इंद्रकुमार करेगें।
बस व कार भिंड़त के बाद बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज
समाचार गढ़, 21 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। सेरूणा थाना क्षेत्र के झंझेऊ गांव के पास आज सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य…