समाचार गढ़, 6 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। भाजपा कार्यालय श्रीडूंगरगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओ के द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती मनाई गई और श्यामा प्रसाद मुखर्जी अमर रहे और जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है के नारे लगाए गए। और उनके यशस्वी जीवन चर्या पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। इस उपलक्ष्य में पौधारोपण भी किया गया इस दौरान मंडल अध्यक्ष महावीर अडावलिया, श्रीडूंगरगढ नगरपालिका चेयरमैन मानमल शर्मा , OBC मोर्चा के जिलाअध्यक्ष विनोद गिरी गुंसाई, विधानसभा संयोजक लीलाधर बोथरा, शहर महामंत्री महेश राजोतिया, सुरेंद्र चुरा, पंचायत राज संयोजक हेमनाथ जाखड़, पार्षद जगदीश गुर्जर, अरुण पारीक, रामसिंह राजपुरोहित, पवन उपाध्याय, गोपाल प्रजापत, सत्तू नाई, रजत आसोपा,हेमराज भादानी,पंचायत समिति सदस्य भियानाथ सिद्ध,भवानीप्रकाश तावनिया,मूलचंद इंदौरिया,हरिशंकर पुरोहित बिग्गा,ओमप्रकाश सोनी,भागीरथ सुथार, शिवप्रसाद सुथार,मनीष गिरी जैसलसर, रेवंतराम सुथार,अर्जुनलाल शर्मा जैतासर आदि अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय के प्रथम तल पर बनेंगे छ: कमरे, छात्रों को मिलेंगी उच्च शिक्षा
प्रबंध समिति ने किया शिला पूजन.. समाचार गढ़, 21 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के श्रीडूंगरगढ महाविद्यालय में शनिवार को प्रथम तल पर बनने वाले छ: कक्षा कक्षों का शिला पूजन प्रबंध…