दिवाली से पहले केंद्र सरकार का तोहफा, महंगाई भत्ते में 3% बढ़ोतरी
नई दिल्ली, 1 अक्टूबर 2025।
त्योहारों का सिलसिला शुरू होते ही केंद्र सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ी सौगात दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3% की वृद्धि को मंजूरी दी गई।
सरकार के इस फैसले से 1 करोड़ 15 लाख से अधिक केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे। दिवाली से ठीक पहले आई यह राहत कर्मचारियों और पेंशनर्स के चेहरों पर मुस्कान ले आई है।










