समाचार गढ़, 4 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। 132 केवी जीएसएस जाखासर पर आज धरने का चौथे दिन जारी रहा। आज विद्युत प्रसारण विभाग से एडिशनल चीफ भीकाराम मेघवाल सहायक अभियंता मनोज कौशिक कनिष्ठ अभियंता कनिष्ठ एवं अशोका बिल्डकॉन के कर्मचारी धरना स्थल पर आए तथा धरनार्थियों से वार्तालाप की तोलाराम जाखड़ ने बताया की ऊर्जा मंत्री एवं मुख्य महाप्रबंधक प्रसारण के नाम द्वारा तहसीलदार श्रीडूंगरगढ़ ज्ञापन दिया अगले सोमवार तक धरनार्थियों ने अल्टीमेटम दिया है। की कोई सार्थक वार्तालाप नहीं होती है और कार्य शुरू नहीं होता है। तो धरना स्थल पर सोमवार को महापड़ाव लगाया जाएगा ग्रामीण रोड चक्का जाम की जाएगी एवं जीएसएस बाउंड्री का गेट बंद करके ताला लगा दिया जाएगा। अंदर सिर्फ चौकीदार को रहने दिया जाएगा विभाग के अधिकारियों ने आज कहा कि हम अतिशीघ्र इलेक्ट्रिक और सिविल दोनों की लेबर लगाकर जल्दी इस कार्य को पूर्ण करवाएंगे लेकिन धरनार्थियों की मांग यह है कि यहां पर जब तक भरपूर लेबर नहीं लगे और मटेरियल नहीं आता है तथा लिखित में यह आश्वासन नहीं दिया जाता है कि यह कार्य 2 महीने में पूरा हो जाएगा तब तक धरना जारी रहेगा।
दिनांक 23 दिसम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया व लग्न मुहूर्त
🚩श्री गणेशाय नम:🚩 📜 दैनिक पंचांग 📜 ☀ 23 – Dec – 2024 ☀ Sri Dungargarh, India ☀ पंचांग 🔅 तिथि अष्टमी 05:10 PM 🔅 नक्षत्र उत्तरा फाल्गुनी 09:09 AM…