समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। बींझासर गाँव के जागरूक युवाओं और राउमा विद्यालय परिवार के संयुक्त तत्वावधान में आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत तिरंगा रैली निकाली गई। सुबह 8 बजे देशभक्ति गीतों की धुनों और भारत माता के जयकारों के साथ विद्यालय परिसर से तिरंगा रैली को सरपंच मुखराम नैण, कार्यवाहक संस्था प्रधान हेतदास स्वामी तथा गाँव के प्रतिष्ठित नागरिकों द्वारा रवाना की गयी। गाँव के मुख्य रास्तों पर जगह जगह रैली का स्वागत हुआ। रैली सभी रास्तों से घूमती हुई 10 बजे पुन: स्कूल पहुँची जहाँ 10:15 बजे राष्ट्रगीत तथा राष्ट्रगान सहित देशभक्ति गीतों का सामूहिक गान हुआ। कार्यक्रम में निजी स्कूलों के विद्यार्थी भी शामिल हुए। पहली बार गाँव की गलियों में देशभक्ति धुनें गूंज रही थी बच्चा- बच्चा आह्लादित दिख रहा था। वातावरण जयकारों से गूंज रहा था, घरों की छतें दर्शकों से भरी हुई थी। रैली के आयोजन के दौरान गांव के सभी युवा साथियों का सहयोग रहा।
वीर तेजाजी ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले कल बिंझासर में, दिग्गज टीमों का मुकाबला तय
समाचार गढ़, 13 जनवरी 2025। बिंझासर में वीर तेजाजी ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता के 9वें सीजन का रोमांच अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। कल, 14 जनवरी, टूर्नामेंट के सेमीफाइनल…