समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। नागरिक विकास परिषद श्रीडूंगरगढ़ की कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक दिनांक 14जनवरी,सायं सात बजे एन वी पी भवन में परिषद अध्यक्ष श्री जगदीश प्रसाद स्वामी की अध्यक्षता में रखी गई बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि दिनांक 26 जनवरी, शुक्रवार को स्व श्री सत्यनारायण जी बिहानी की पुण्य स्मृति में लगाया जाएगा।संयुक्त मंत्री श्री सुरेश कुमार भादानी ने बताया कि उक्त शिविर में आर्थिक सौजन्य उनके परिवार जनों का रहेगा। शिविर प्रभारी श्री रमेश कुमार प्रजापत के अनुसार यह शिविर एन वी पी भवन,aadsar बास में सुबह दस बजे से सायं तीन बजे तक लगेगा । बैठक में संरक्षक सदस्य श्री ओमप्रकाश स्वामी,पूर्व अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी,पूर्व अध्यक्ष श्रवण कुमार गुरनानी,उपाध्यक्ष विजयराज सेवग,कोषाध्यक्ष बालकिशन पांडिया,सत्यनारायण स्वामी,संजय कुमार करवा इत्यादि मौजूद थे। शिविर को सफल बनाने हेतु सभी को आवश्यक कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिए गए। जन संपर्क शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।
हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, दो जनों की मौत
समाचार गढ़, 27 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। बीकानेर-जयपुर हाईवे पर आज बड़ा हादसा हुआ है। बिग्गाबास रामसरा स्टैंड के निकट दो ट्रक आमने-सामने भिड़ गए। इस भीषण टक्कर में दो लोगों की…