श्रीडूंगरगढ़ अंचल में मेघ हुए मेहरबान जमकर बरसे बादल रुक रुक कर बरसात का दौर जारी
समाचार-गढ़, 24 मई 2023। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज मौसम पूरी तरह बदला हुआ नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने दो दिन पूर्व ही अलर्ट जारी कर दिया था। आज दोपहर बाद आसमान में छाए काले बादलों ने गर्मी के पारे को उतार दिया। पिछले कई दिनों से गर्मी से झुलस रहे आमजन के साथ-साथ जीव जंतुओं को बरसात ने राहत पहुंचाई है। आज श्रीडूंगरगढ़ अंचल के लगभग सभी गांवों में आठ से दस अंगुल बरसात के समाचार मिल रहे हैं। कई गांवों में निचले इलाकों सहित श्रीडूंगरगढ़ के मुख्य बाजार, गांधी पार्क, हॉस्पिटल रोड़ सहित कई वार्डो में निचले हिस्से में पानी भरने से राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।जेठ महीने में बरसात होने से भूमि पुत्र खुश नजर आ रहा है।
सातलेरा गांव के किसान मालाराम तावनिया, धीरदेसर चोटियान से किसान सांवरमल, ऊपनी से किसान मामराज सहित किसानों ने बताया कि सही वक्त पर बरसात होने से बाजरे का बिजान कर सकेंगे। मूंगफली के बिजान में यह बरसात संजीवनी बूटी का काम करेगी। श्रीडूंगरगढ़ सहित कई गांवो में बरसात के साथ ओले भी गिरे। बरसात होने के साथ ही किसानों ने खेतों की ओर रुख कर लिया है। वहीं सेरूणा गाँव में तूफानी बरसात के कारण एक ट्रांसफार्मर धराशाई हो गया।