समाचार गढ़, 13 जुलाई, 2024। राजस्थान के कोटा में उपभोक्ताओं को अब CNG 90.21 रुपए प्रति किलो मिलेगी। कोटा में पहले 93.90 रुपए प्रति किलो सीएनजी मिल रही थी. राज्य सरकार ने सीएनजी पर वैट 14.5% से कम करके 10% कर दिया है।
बजट में CNG-PNG पर सरकार ने वैट घटाया
भजनलाल सरकार ने 10 जुलाई को पूर्ण बजट पेश किया। वित्त मंत्री दिया कुमारी ने CNG-PNG पर वैट 14.5% से घटाकर 10% करने का ऐलान किया था। बजट घोषणा के दो दिन बाद ही सीएनजी के दाम घटाकर सरकार ने बड़ी राहत दी है। नई दरें लागू होने के बाद राजधानी जयपुर सहित सभी जिलों में सीएनजी सस्ती हो गई है।
“बजट की घोषणाओं को जल्द धरातल पर उतारा जाएगा”
बजट पेश होने के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था. सीएम ने कहा था कि बीजेपी सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए संकल्पों को मात्र 6 महीनें में पूरा कर दिया है। उन्होंने कहा था कि उसी तरह बजट घोषणाओं को भी जल्द ही धरातल पर उतारा जाएगा।
सीएम ने प्रभारी मंत्रियों और सचिवों को दिया टास्क
सीएम भजनलान शर्मा ने बजट पर एक्शन प्लान तैयार किया. सभी जिला प्रभारी, मंत्रियों और सचिवों को टास्क दिया है. सभी अपने-अपने जिलों में मीटिंग कर योजना की रूपरेखा तैयार करेंगे. सीएम फीड बैक लेंगे कि कौन मंत्री और सचिव कितना काम किया. बजट की घोषणाओं पर सभी मंत्री हर 15 दिन में घोषणाओं पर कितनी प्रगति हुई? इसकी समीक्षा करेंगे.