समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के गौरव पथ पर एक पिकअप व मोटरसाइकिल की आमने सामने हुई टक्कर में घायल किशोर के पिता राकेश वाल्मीकि निवासी मोमासर बास ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि 4दिसंबर 2023 को दोपहर डेढ़ बजे मेरा 16वर्षीय बेटा मोहनलाल अपने दोस्त गौरव सिंह रावत, निवासी यूपी के साथ मोटरसाइकिल पर गौरव पथ पर जा रहा था। चिड़पड़नाथजी बगीची के पास सामने से आ रही एक पिकअप ने तेज गति व लापरवाही से लहराते हुए मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। पिकअप चालक पिकअप छोडकर भाग गया और मौके पर एकत्र लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। मेरे पुत्र के गंभीर चोटें आई और उसे बीकानेर रेफर कर दिया जहां उसका ईलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
सिर्फ 30 दिन रातभर भिगोकर सुबह खाली पेट पी लीजिए साबूत धनिए का पानी, चांद की तरह चमकेगा चेहरा
समाचार गढ़, 24 दिसम्बर 2024। यूं तो धनिया का उपयोग खाने में ज़ायका बढ़ाने के लिए किया जाता है। लेकिन धनिया के और भी कई फायदे हैं। इसका एक फायदा…