श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में ब्लॉक संख्या 18 से कॉमरेड प्रत्याशी रहे रामेश्वर लाल फौजी ने अपने दर्जनों समर्थको के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। भाजपा प्रत्याशी ताराचंद सारस्वत ने दुपट्टा पहनकर सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा नेता विनोद गोसाई, पूर्व सरपंच रतन सिंह केउ, तोलियासर सरपंच प्रतिनिधि गिरधारी सिंह राजपुरोहित, लक्ष्मीनारायण, श्रवण सिंह, बजरंग सिंह सहित भाजपा के अनेको कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर रामेश्वर लाल फौजी ने कहा की कॉमरेड और कांग्रेस के कार्यकाल में श्रीडूंगरगढ़ के किसानो के साथ जो अन्याय हुआ है, उससे कॉमरेड और कांग्रेस का सूपड़ा साफ होगा और श्रीडूंगरगढ़ में विकास का कमल खिलकर रहेगा। हम सभी ने मिलकर श्रीडूंगरगढ़ में कांग्रेस और माकपा के भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए 25 नवंबर को भाजपा को जिताने का संकल्प लिया है। रामेश्वर लाल फौजी ने कहा भाजपा सरकार के गठन होने के पश्चात ताराचंद सारस्वत के नेतृत्व में श्रीडूंगरगढ़ के किसानो की समस्त समस्याओं का यथाशीघ्र हल किया जाएगा।
नेहरू पार्क में आयोजित भागवत कथा का विश्राम, भागवत समझावै- गृहस्थ में कियां रैवणो चाइजै- संत शिवेन्द्रजी
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास में स्व. श्री मोहनलाल सोनी (माहेश्वरी) के संतति द्वारा नेहरूपार्क में आयोज्य श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम समारोह- पूर्वक हुआ। भागवतजी को गाजे –…