समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। देश का दुर्भाग्य है की उद्योगपति मित्रों के हितों की रक्षा के लिए केंद्र सरकार देश को बेच रही है। लेकिन राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जनहित को समर्पित है। ऐसे में जनहितों की रक्षा के लिए जरूरी है कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता एकजुट हो। यह आह्वान किया कांग्रेस के नवनिर्वाचित देहात जिलाध्यक्ष बिशनाराम सिहाग ने और मौका था गांव कुचोर आथुनी में आयोजित अभिनंदन समारोह का। प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य हरिराम बाना ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सिहाग को जिलाध्यक्ष बनाने के बाद क्षेत्र के कार्यकर्ताओ में जबरदस्त उत्साह का माहौल है और पार्टी एकजुटता के साथ सरकार दोहराने के लिए जुटे हुए हैं। अभिनन्दन के समारोह की अध्यक्षता किशनाराम रिंटोड़ ने की और जिलाप्रमुख मोडाराम मेघवाल, कुचोर सरपंच बनवारीलाल सिहाग, पूर्व सरपंच छोगाराम रिंटोड़,भंवरलाल रिंटोड, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि श्रवणराम रिंटोड़, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सुंदर बेरड़, उतमामदेसर पूर्व सरपंच फुसाराम तर्ड, सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी रही। कार्यक्रम में सिहाग का माल्यार्पण किया गया और साफा पहना कर अभिनंदन किया गया।
स्वर्गीय गौरी शंकर तापड़िया की स्मृति में बच्चों को स्वेटर व जूतों का वितरण
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। स्थानीय पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ताल मैदान में कक्षा 1 से 8 तक अध्यनरत 75 छात्र-छात्राओं को भामाशाह पवन तापड़िया की तरफ…