समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के सेसोमूं स्कूल में सोमवार को क्लास 11 के छात्रों ने 12 के छात्रों के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आगाज मां सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। सेसोमूं संस्थान के सेसोमूं स्कूल के प्राचार्य मनोज कुमार अग्रवाल, फरियाद अली तथा 12 के छात्रों ने मां सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया। जूनियर छात्रों द्वारा कार्यक्रम किया गया, जिसमें रैम्प वाॅक, दिए गए सिम्बल के अनुसार डांस और प्रश्नोत्तरी प्रमुख राउन्ड थे। सेसोमूं के चेयरमैन जगदीश प्रसाद मन्धड़ा ने अपने मेसज मैं सभी छात्रों को जीवन में निरन्तर आगे बढने की बात कही। वाइस चेयरपर्सन पद्मा मून्धड़ा ने छात्राओं को सेसोमूं संस्थान का नाम रोशन करने की बात कही। विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार अग्रवाल ने छात्रों को आगामी परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण होने की बधाई दी तथा कहा की सेसोमूं एक ऐसा संस्थान है जो क्षेत्र में शिक्षा के लिए अलख जगाने का कार्य कर रहा है। विद्यालय के अकेडमिक कोर्डिनेटर फरियाद अली ने कहा कि विद्यालय ने उन्हें शिक्षा रूपी सीढी प्रदान कर जीवन में अशिक्षा रूपी अन्धकार से लड़ने का मार्ग पर प्रशस्त किया है। इस अवसर पर टीचिग स्टाफ कृष्णा गहलोत, बबीता प्रधान, शारीरिक शिक्षक राम निवास बेनीवाल, प्रशांत अग्रवाल, प्रिया श्रीवास्तव, प्रीती कोशिक, पलाश रॉय, दीनदयाल शर्मा, डोला चक्रवर्ती, समीर पठान, राजेश कुमार, सुनील हर्ष, शिवशंकर शर्मा, सुरेश कुमार, विकाश गाँधी, क्षेम कँवर, मधुबाला स्वामी, शोभा पालीवाल, बीरेश राजपूत, सना तंवर, समु खान, रेखा श्रीमाली, रेखा शर्मा, प्रीति राजपुरोहित, राजेंद्र सिंह राजपुरोहित, प्रिया भार्गव, श्रीजा मिश्रा, अर्चना शर्मा तथा एडमिन स्टाफ सेसोमूं स्कूल के प्रबन्ध्क राम निवास चौधऱी, कार्यालय प्रभारी घनश्याम गौड़, केशियर विष्णु शर्मा, प्रवीण शर्मा, अभिनव मेहता, करनी सिंह सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।
करणी हेरिटेज के पास बाइक स्लिप, महिला घायल
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। करणी हेरिटेज के पास बाइक स्लिप होने से एक महिला चोटिल हो गई। बाइक पर युवक और महिला सवार थे।इस हादसे में परसनेउ निवासी…