समाचार गढ़, 8 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। समाज के लोग सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहते है। ऐसे ही समाज सेवी द्वारा गर्मी को देखते हुए जीव जतन नगर पालिका के भवन में एक कूलर भेंट किया गया। स्वर्गीय बाबूलाल जी चन्दा देवी बाफना की पुण्य स्मृति में राजकुमार, रमित बाफना द्वारा जीव जतन नगर पालिका भवन के जन्म मृत्यु पंजीकरण शाखा के एक कूलर भेंट किया गया है। अशोक झाबक की प्रेरणा से यह कूलर भेंट नगर पालिका भवन में किया गया है। भंडार प्रभारी धनराज पांडिया ने बाफना परिवार का आभार जताया। इस दौरान लेखक पवन शर्मा, राहुल बैद, योगेश आसोपा, बिमल पंवार मौजूद रहें।
विद्यालय में जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरित
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़ के बाना गांव की राजकीय प्राथमिक विद्यालय खिंयानी जोहड़ में सोमवार को विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किया गया। इस कड़ाके की ठंड में विद्यालय…