श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका में अधिशासी अधिकारी की नियुक्ति को लेकर पार्षद सोहनलाल औझा ने उठाई गंभीर आपत्ति
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। नगर पालिका श्रीडूंगरगढ़ के वार्ड 08 की पार्षद सोहनलाल औझा ने स्वायत शासन विभाग की ओर से जारी आदेशों की अवहेलना का आरोप लगाते हुए निदेशक एवं संयुक्त सचिव स्वायत शासन विभाग, जयपुर को पत्र भेजकर कठोर कार्यवाही की मांग की है। पार्षद औझा ने यह पत्र उपखण्ड अधिकारी श्रीडूंगरगढ़ के मार्फ़त प्रेषित किया है।
औझा ने बताया कि विभाग के पत्र क्रमांक प 1(क)(135) कार्मिक आ.व. ऋण/आर.एम.एस./डी.एल.बी./02/15644 दिनांक 11 नवंबर 2016 में स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि नगर निकायों में आयुक्त अथवा अधिशासी अधिकारी के अवकाश या स्थानांतरण की स्थिति में अतिरिक्त कार्यभार निकाय स्तर पर नहीं दिया जाएगा। यह कार्यभार केवल निदेशालय स्तर से ही आवंटित किया जाना है तथा इसके लिए प्रस्ताव क्षेत्रीय उप निदेशक के माध्यम से विभाग को भेजा जाना अनिवार्य है।
पार्षद औझा के अनुसार इन आदेशों की अनदेखी करते हुए श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका में तहसीलदार को अधिशासी अधिकारी का चार्ज दे दिया गया है, जो विभागीय निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ‘शहरों चलो’ अभियान के दौरान तहसीलदार ने जनता के कार्यों में उदासीनता बरती, जिससे नगरवासियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।
औझा ने स्वायत शासन विभाग से मांग की है कि तहसीलदार को दिया गया अतिरिक्त कार्यभार तत्काल हटाकर श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका में पूर्णकालिक अधिशासी अधिकारी की नियुक्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि विभाग ने उचित कार्रवाई नहीं की तो वे न्यायालय की शरण लेने को बाध्य होंगे।










