
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के मुख्य बाजार स्थित रानीबाजार की साइड गली जहां अस्थायी दुकानों के जमावड़े से गली भी सिकुड़कर अपने मूल स्वरूप से आधी रह गई थी और पूरी गली को मूत्र आदि से दुर्गंधयुक्त बना दिया गया था। इस गली से गुजरने वाले नागरिक नाक मुहं सिकोड़ते जाते थे। अब पार्षद पवन उपाध्याय और लालचंद झंवर ने आमजन की समस्या पर संज्ञान लेते हुए पालिका कार्मिकों से समुचित सफाई करवाई और बन्द पड़ी अस्थायी दुकानों को सहमति से हटाया। इस दौरान पार्षद जगदीश गुर्जर, भगीरथ सुथार, लोकेश गौड़ भी मौजूद रहे।

