ऊंटगाड़ी से टकराई क्रेटा गाड़ी, खाए तीन पलटे, गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। आज सुबह सरदारशहर रोड नानूदेवी स्कूल के पहले एक क्रेटा गाड़ी ऊंटगाड़ी से टकराकर तीन बार पलटा खा गई। जिससे गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई एवं गाड़ी में सवार दो युवकों के मामूली चोटें आई है। जानकारी के अनुसार गाड़ी के एयरबैग खुलने से दोनों सवार बच गए। वहीं ऊंटगाड़ी में चारा भरा हुआ था जो बिखर गया एवं ऊंटगाड़ा टूट गया। दोनों चोटिल युवक हरिशंकर व देवीलाल को एम्बुलेंस में उपजिला अस्पताल लाया गया और प्राथमिक उपचार किया गया।
श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में परीक्षा में डमी छात्रा पकड़ी गई, पुलिस ने दर्ज किया मामला
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में आज वर्धमान खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा आयोजित कंप्यूटर परीक्षा में डमी परीक्षार्थी के तौर पर एक युवती को परीक्षा देते हुए पकड़ा…