समाचार गढ़, 28 सितम्बर, श्रीडूंगरगढ़। 68वीं जिला स्तरीय मलखंभ प्रतियोगिता का आयोजन खाजूवाला में हुआ फाइनल मुकाबला में दयानंद विद्या निकेतन की टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर गुल्लू वाली की टीम को पछाड़ते हुए ट्रॉफी को अपने नाम किया समापन समारोह में विधायक विश्वनाथ जी ने बच्चों को विजेता की ट्रॉफी व गोल्ड मेडल प्रदान कर शुभकामनाएं दी और बताया कि दयानंद विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय की टीम बीकानेर में ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान में सर्वश्रेष्ठ टीम है आज विद्यालय में स्वागत समारोह रखा गया स्वागत समारोह में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी गजानंद जी सेवग व विशिष्ट अतिथि खंड संघचालक आसाराम जी पारीक समाजसेवी तोलाराम जी जाखड़ मौजूद रहे गजानंद जी सेवग ने बताया कि अब विद्यालय के छात्र राजस्थान में राज्य स्तर पर बीकानेर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे टीम का विद्यालय में पहुंचने पर स्वागत किया गया संस्था के संचालक सुभाष चंद्र शास्त्री ने प्रतीक चिन्ह देखकर सभी का स्वागत किया इस स्वागत समारोह में कुंभाराम जी , सीताराम जी पटवारी, घनश्याम जी, आर्यस्थली विद्यापीठ के संचालक अमित जी आर्य, लक्ष्मी नारायण जी भादू, इंद्रचंद्र जी तापड़िया , सेसोमु के प्रधानाचार्य कुंडू जी ,पवन जी,आनंद जी जाखड़,विजेंद्र जी अनिल जी आर्यऔर भी शहर के अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
सोमवती अमावस्या पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा सत्संग का आयोजन
समाचार गढ़, 30 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। आज सोमवती अमावस्या के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा रामदेव जी मंदिर (गोपाल गौशाला के पास) प्रांगण में सत्संग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम…