समाचार गढ़, 02 जून, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव लिखमीसर उत्तरादा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इसी गांव के खेल मैदान के एक पेड़ से युवक व युवती के शव झूलते मिले है। गांव के युवक व एक युवती की मौत की खबर सामने आई है। दोनो मृतक युवक व युवती इसी गांव के बताए जा रहें है। ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए व पुलिस भी पहुंच गई है। दोनों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए है व शव को उतार कर मोर्चरी में रखवाने के लिए लाया जा रहा है।
करणी हेरिटेज के पास बाइक स्लिप, महिला घायल
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। करणी हेरिटेज के पास बाइक स्लिप होने से एक महिला चोटिल हो गई। बाइक पर युवक और महिला सवार थे।इस हादसे में परसनेउ निवासी…