समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ कस्बे के मोमासर बास वाल्मिकी बस्ती में स्थित कच्चे जोहड़ में एक युवक के शव मिलने का मामला सामने आया है। जोहड़ में शव उल्टे पानी के ऊपर तेर रहा था। जिसको लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर हैड कांस्टेबल आवड़दान पहुंचे और शव को बाहर निकलवाकर मोर्चरी में रखवाया है। शव की शिनाख्त विक्की वाल्मीकि के रूप में हुई है जो कि वाल्मीकि बस्ती का ही निवासी है। हेड कांस्टेबल आवड़दान ने बताया कि इस युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज है। शव करीब 3 दिन पुराना लग रहा है इस दौरान मौके पर कांग्रेस नेता केशराराम गोदारा, माकपा नेता संदीप चौधरी, आशीष जाड़ीवाल सहित बड़ी संख्या में लोग जोहड़ पर पहुँचे। बता दें कि मानसून से पूर्व इस जोहड़ को पूरी तरह सुखा दिया गया था लेकिन भारी बरसात के बाद यह है फिर से लबालब हो गया है। इससे पहले भी इसी जोहड़ में कई जनों के शव मिल चुके हैं।
शिक्षा मंत्री का शीतकालीन अवकाश को लेकर बयान, 25 दिसंबर से होगा अवकाश
समाचार गढ़। प्रदेश में सर्दी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। इसी बीच शीतकालीन अवकाश को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शीतकालीन अवकाश…