समचारगढ़ 12 अगस्त 2024 6 अगस्त को बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मोमासर में अध्यापक बीरबल राम मेघवाल पर जानलेवा हमला हुआ। आज तक पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है और आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। इस पर विरोध जताते हुए राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत ने उपखंड अधिकारी, डूंगरगढ़ को ज्ञापन सौंपा और आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।
संघ के वरिष्ठ नेता सोहन गोदारा ने कहा कि पुलिस इस घटना को हल्के में नहीं ले और आवश्यकता पड़ने पर तहसील के सभी शिक्षक कार्य का बहिष्कार करेंगे। संघ के प्रदेश प्रतिनिधि बाला राम मेघवाल ने कहा कि अनुसूचित जाति के शिक्षक के साथ अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बुधवार को पुलिस अधीक्षक बीकानेर को प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाएगा तथा जिला कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर पूरे जिले में आंदोलन करने का विचार किया जाएगा। पूर्व जिला अध्यक्ष आदुराम मेघवाल ने बताया कि एक सप्ताह हो गया है और अपराधी खुला घूम रहा है। पीड़ित अध्यापक पर ही राजीनामा का दबाव बनाया जा रहा है। हम नहीं चाहते कि प्रशासन से टकराव हो, इसलिए शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग करते हैं।
इस प्रदर्शन में तहसील अध्यक्ष हरिराम साहू, मंत्री दाना राम डेलू, नोरंगराम जाखड़, कैलाश सिहाग, मनजीत सिंह आदि शामिल रहे।