श्रीडूंगरगढ़ में ट्रॉमा सेंटर निर्माण में देरी, संघर्ष समिति का धरना जारी
समाचार गढ़, 23 अक्टूबर, श्रीडूंगरगढ़। ट्रॉमा सेंटर संघर्ष समिति द्वारा चलाए जा रहे धरने का आज नौवां दिन रहा, जिसमें 65 नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उपखंड अधिकारी श्रीडूंगरगढ़ के माध्यम से राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया। ज्ञापन में समिति ने बताया कि भामाशाह और प्रशासन के बीच एमओयू होने के बावजूद, एक साल बीतने के बाद भी ट्रॉमा सेंटर निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। इस देरी के कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। समिति ने प्रशासन और भामाशाह से निवेदन किया कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू कराया जाए ताकि सड़कों पर होने वाले दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों को समय पर इलाज मिल सके और अनमोल जिंदगियां बचाई जा सकें। धरने में प्रमुख रूप से हरिप्रसाद सिखवाल, राजेंद्र स्वामी, कामरेड मोहन भादू, सुनील सरपंच, टेऊ रामकिशन गावड़िया, कांग्रेसी नेता हरिराम बाना, कांग्रेस नेता तोलाराम जयानी बड़ेला, भंवरलाल प्रजापत, लक्ष्मण जाखड़, शंकर लाल पुनिया, के.के. जांगिड़, जीवराज सिंह साहिल, बूटा श्याम सुंदर तवानिया, राकेश कुमार मेघवाल, रवि गोदारा, मंगतू राम रेगर, रतीराम सियाग और बुधराम ठुकरियासर आदि शामिल हुए।