
समाचार गढ़, 1 अगस्त 2024, श्रीडूंगरगढ़। मंगलवार रात धीरदेसर चोटियान में आयोजित चौपाल में ग्रामवासियों ने गांव को शराब मुक्त करने और मृत पशुओं के निस्तारण हेतु विधुत संयत्र लगाने एवं स्थान का प्रबंध करने की मांग की। उपखंड अधिकारी श्रीडूंगरगढ़ को सौंपे गए ज्ञापन में एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य ने बताया कि गांव में शराब के कारण सामाजिक ढांचा ध्वस्त हो रहा है, जिससे परिवारों और महिलाओं की स्थिति दयनीय हो गई है।
ग्रामवासियों ने बताया कि शराब के कारण आए दिन लड़ाई-झगड़े हो रहे हैं और कई मर्डर भी हो चुके हैं, जिससे गांव में गहरा आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने शराबबंदी के लिए वोटिंग करने की भी तैयारी दिखाई। इसके साथ ही, गांव में मृत पशुओं के कारण फैल रही दुर्गन्ध को देखते हुए, उनके निस्तारण हेतु स्थान और विधुत संयत्र लगाने की मांग जनहित में की गई है।