मूंग–मूंगफली की सरकारी खरीद शुरू करवाने व किसानों का पंजीयन खोलने की मांग
अखिल भारतीय किसान सभा ने जिला कलेक्टर को सौंप ज्ञापन
समाचार गढ़, 10 नवम्बर 2025, श्रीडूंगरगढ़। अखिल भारतीय किसान सभा जिला कमेटी बीकानेर ने सोमवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि मूंग और मूंगफली की सरकारी समर्थन मूल्य पर खरीद तत्काल शुरू की जाए। किसान सभा अध्यक्ष और पूर्व विधायक गिरधारी लाल महिया तथा जिला महामंत्री जेठाराम लाखूसर ने बताया कि इस बार खरीफ की फसलों के बाजार भावों में भारी मंदी है, जिसके कारण किसान गंभीर आर्थिक संकट में हैं।
उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य तय होने के बावजूद खरीद प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है और पंजीयन पोर्टल बंद होने से किसान परेशान हैं। किसान सभा ने मांग की कि पंजीयन से वंचित किसानों के लिए पोर्टल फिर से खोला जाए, समर्थन मूल्य पर खरीद की तिथि घोषित कर तुरंत खरीद शुरू की जाए, सरकार द्वारा खरीद प्रक्रिया में शर्तें लागू कर किसानों को भयभीत करना बंद किया जाए, बाजार में मंदी को देखते हुए समर्थन मूल्य खरीद का लक्ष्य बढ़ाया जाए, पिछले वर्ष खरीदी गई मूंगफली को सीजन में कम दाम पर बेचना बंद किया जाए, खरीद पर बिजली बिल व पानी की अनिवार्यता समाप्त की जाए और नापासर खरीद केंद्र तुरंत चालू किया जाए। किसान सभा ने स्पष्ट किया कि यदि समय पर खरीद प्रक्रिया शुरू नहीं की गई तो जिले में आंदोलन किया जाएगा और इसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।











