श्रीडूंगरगढ़ में पशु चिकित्सालय को पॉली क्लिनिक में क्रमोन्नत करने की मांग
समाचार गढ़, 12 नवम्बर 2025, श्रीडूंगरगढ़। आपणो गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक ताराचंद सारस्वत को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने कालू रोड स्थित कस्तूरीदेवी राठी राजकीय पशु चिकित्सालय को पॉली क्लिनिक में क्रमोन्नत करने की मांग रखी।
सेवा समिति अध्यक्ष जतनसिंह राजपुरोहित ने बताया कि यह चिकित्सालय क्षेत्र का प्रमुख पशु उपचार केंद्र है, जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में शहरी और ग्रामीण पशुपालक अपने पशुओं का उपचार करवाने आते हैं।
वर्तमान में यह केंद्र सामान्य श्रेणी में संचालित है, जिसके कारण संसाधन, चिकित्सक और उपकरणों की कमी बनी रहती है।
उन्होंने बताया कि समिति लंबे समय से बीमार एवं दुर्घटनाग्रस्त गोवंश और वन्यजीवों को रेस्क्यू कर उपचार के लिए लाने का कार्य कर रही है।
सेवा समिति के अध्यक्ष जतनसिंह राजपुरोहित, सेवादार महेंद्र पारीक व मदन सोनी ने कहा कि यदि चिकित्सालय को पॉली क्लिनिक में क्रमोन्नत किया जाता है, तो भवन, भूमि और उपकरणों की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं भामाशाहों के सहयोग से करवा दी जाएंगी।










